• Followers
Ritual Games

खेल की सम्पूर्ण जानकारी

बिल्लस से संबंधित लोक खेल

 छप्पर में लगने वाले खपरा के छोटे से टुकड़े या मिट्टी के बर्तन का टुकड़ा या फिर पत्थर के चौड़ानुमा टुकड़ा को पारम्परिक खेल में "बिल्लस" कहा जाता है। बिल्लस को 'चालतुल' के नाम से भी जाना जाता है।बिल्लस एक सामग्री है और उसी के नाम से खेल को भी जाना जाता है । उक्त खेल में मात्र एक बिल्लस होता है। नारी लोक खेलों की श्रंखला में इसका स्थान उल्लेखनीय है। 21वीं सदी के तीस-चालीस वर्ष पूर्व को लें, तो रायपुर-दुर्ग जिले के मैदानी भाग में, शायद ही कोई मध्यम वर्गीय महिला होगी जिसने बिल्लस को न खेला हो। एक पैर को घुटने से पीछे की ओर मोड़कर, दूसरे पैर के सहारे उछल-उछल कर चलना 'लंगरची' कहलाता है। लंगरची की प्रक्रिया पर ही बिल्लस का खेल आधारित है ।

 

"बिल्लस" प्रत्येक मौसम में खेले जाने वाला एकल लोक खेल है जिसमें थोड़े से अंतर के साथ दो स्वरूप मिलते हैं-
1. बिल्लस-गीतिक लोक खेल के रूप में
2. बिल्लस-दुच्छ लोक खेल के रूप में

>>> Back <<<