• Followers
Ritual Games

खेल की सम्पूर्ण जानकारी

खिलाड़ियों की निष्चित संख्या वाले सामूहिक लोक खेल

 लोक खेलों में आधिकाधिक खेलों का स्वरुप सामूहिक है। सामूहिक लोक खेलों के स्वरुप में भिन्नता है। जैसे सामग्री प्रधान,पूक से सम्बंधित या छू लेने की प्रक्रिया वाले।

चूँकि भिन्नता है तो ऐसे भी खेल मिल जाते हैं जिनमे खिलाड़ियों की संख्या कम या आधिक नहीं हो सकती।

उनमें खिलाड़ियों की संख्या निश्चित रहती है।ऐसे लोक खेलों में है :-

1.कोंटूल

2.फल्ली

3.तरोईफूल

4.खम्भा

5.चोर -सिपाही

6..हुर्रा-बाघ

7.पच्चीसा

8.चौसर

>>> Back <<<