• Followers
Ritual Games

खेल की सम्पूर्ण जानकारी

अंक से संबंधित लोक खेल

 लोक खेलों के दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ प्रदेश समृद्ध है, सम्पन्न है । उक्त तथ्य की पुष्टि करती है यहां की संस्कृति में प्रचलित अंकों का खेल। चूड़ी, बिल्लस, पानी या पत्तों से संबंधित खेलों की उपस्थिति को सामान्य मान सकते हैं। जब अंकों से संबंधित लोक खेलों का वृहत स्परूप मिलता है तो संस्कृति सामान्य नहीं रह जाती । अंक शुन्य से नौ तक जो भी हो, खेल की प्रक्रिया पूरे अंक पर निर्भर करती है।
अंक से संबंधित खेल-
1.चोर-सिपाही 2. हुर्रा-बाघ 3. जोड़उल

>>> Back <<<