• Followers
Ritual Games

आयोजन

खेल का नाम: गिल्ली डंडा

 सामाग्री -

7 नग गिल्ली (गिल्ली की गोलाई का व्यास 10.5 से.मी तथा उसकी लम्बाई 10..5 से.मी) 5 नग डंडा (डंडा की लम्बाई 80सें.मी. तथा वजन औसतन 400.ग्राम)

 

खिलाड़ियों की संख्या-

एक टीम में 5 खिलाड़ी।

मैदान -

लम्बाई 65 मी. व चौड़ाई 55 मी

समय -

लगभग 30 मीनट

पुरूषो के खेल में से एक है गिल्ली डंडा । जमीन पर गड्ढा बनाकर गिल्ली उछालना और उछले हुए गिल्ली को डंडे से मारना ही प्रमुख योग्यता है। गिल्ली डंडा में अंक को लाल कहा जाता है।

>>> Back <<<